अफगानिस्तान में घर की छत गिरी, दबकर तीन महिलाओं की मौत

अफगानिस्तान में घर की छत गिरी, दबकर तीन महिलाओं की मौत

काबुल, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रविवार को एक घर की छत गिर गई, जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हादसा तड़के अबांद जिले में हुआ। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई, यह सभी एक ही परिवार से थीं।

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में लोग ज्यादातर मिट्टी के घरों में रह रहे हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में, जो भूकंप, तूफान, बाढ़ और बर्फबारी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine