अप्रैल-जुलाई में राजकोषीय घाटा 6.06 लाख करोड़ रुपये रहा

अप्रैल-जुलाई में राजकोषीय घाटा 6.06 लाख करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में सरकार का राजकोषीय घाटा 6.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-जून में यह 4.51 लाख करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य 17.87 लाख करोड़ रुपये का 33.9 प्रतिशत हो गया है।

अप्रैल-जुलाई 2022 में राजकोषीय घाटा वित्‍त वर्ष 2022-23 के लक्ष्य का 20.5 प्रतिशत था।

इस साल जुलाई में मासिक राजकोषीय घाटा 1.54 लाख करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई 2022 में सरकार ने 11,040 करोड़ रुपये का राजकोषीय अधिशेष दर्ज किया था।

2023-24 के लिए सरकार का राजकोषीय घाटा लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 5.9 प्रतिशत है, जो 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद के 6.4 प्रतिशत से कम रहा था है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine