अनीश थापा, ज्योति गावटे ने बेंगलुरू मैराथन 2023 का खिताब जीता

अनीश थापा, ज्योति गावटे ने बेंगलुरू मैराथन 2023 का खिताब जीता

बेंगलुरु, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अनिश थापा और महाराष्ट्र की ज्योति गावटे ने रविवार को बेंगलुरु मैराथन में जीत हासिल की।

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने 25,000 से अधिक दौड़ने वाले और फिटनेस उत्साही लोगों को हरी झंडी दिखाकर बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम का आगाजा किया। जिसमें तीन श्रेणियां थीं; पूर्ण मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.1 किमी) और 5 किमी होप रन।

इस साल की शुरुआत में एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित नई दिल्ली मैराथन जीतने के बाद अनीश थापा के लिए यह दोहरी जीत है।

दूसरी ओर, ज्योति गावटे (3:08:53) को महिला चैंपियन बनने के लिए महाराष्ट्र की अश्विनी जाधव (3:09:00) से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

बेंगलुरु मैराथन के रेस निदेशक नागराज अडिगा ने कहा, “साल दर साल इस तरह की उत्साही भागीदारी देखना उल्लेखनीय है। हम आने वाले संस्करणों में इस आयोजन को और भी बड़ा बनाने के लिए तत्पर हैं। यह विप्रो, पार्टनर्स, बेंगलुरु पुलिस और रनिंग समुदाय जैसे हमारे प्रायोजकों के समर्थन के बिना संभव नहीं होगा।

इस अवसर पर थावर चंद गहलोत ने कहा, “बेंगलुरु के नागरिकों को आज सुबह-सुबह बाहर आकर इतनी बड़ी संख्या में भाग लेते देखना खुशी की बात है।”

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine