अगस्‍त में जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: राजस्‍व सचिव

अगस्‍त में जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: राजस्‍व सचिव

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। अगस्त 2023 के वस्तु एवं सेवा कर संग्रह के आंकड़े शुक्रवार को जारी होने हैं। इससे पहले केंद्र ने कहा है कि इस महीने के जीएसटी राजस्व में अगस्त 2022 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने एक कार्यक्रम से इतर गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा कि अनुपालन में वृद्धि और कम चोरी के कारण अगस्त 2023 के लिए जीएसटी राजस्व में साल दर साल 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

अगस्त 2022 में जीएसटी संग्रह 1,43,612 करोड़ रुपये था।

मल्होत्रा ने संवाददाताओं से कहा, “मोटे तौर पर आंकड़े पहले के महीनों की तरह साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि के दायरे में हैं।”

जुलाई, 2023 के लिए सकल जीएसटी राजस्व दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 1,65,105 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जून 2023 में यह 1,61,497 करोड़ रुपये था।

मल्होत्रा ने कहा, “अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। इसका मतलब है कि कर और जीडीपी का अनुपात 1.3 से अधिक है।”

राजस्‍व सचिव ने कहा कि जीएसटी संग्रह की वृद्धि दर नॉमिनल जीडीपी से अधिक है और यह कर दरों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine