बंगाल की खाड़ी हामून में उठा गंभीर चक्रवात, तमिलनाडु के रामेश्वरम में तेज बारिश शुरू

पिछले छह घंटे के दौरान हामून 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा था। बुधवार को दोपहर 12 बजे इसके खेपुपाड़ा और चिट्टगांव के बीच बांग्लादेश के तट से गुजरने की संभावना है।
हामून एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि हामून बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसके चलते तमिलनाडु के रामेश्वरम में तेज बारिश शुरू हो गई है। वहीं, ओडिशा व बंगाल के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। ईरान ने चक्रवात को हामून नाम दिया है।
इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया था कि पिछले छह घंटे के दौरान यह 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा था। शाम साढ़े पांच बजे यह ओडिशा के पारादीप तट से 230 किमी दूर, पश्चिम बंगाल में दीघा से 360 किमी दक्षिण और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा से 510 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम की दिशा में स्थित था।